बालाघाटः पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को बताई कानून की बारिकियां - मध्यप्रदेश न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
कानून की बारीकियों को समझने के लिए बालाघाट जिले में वारासिवनी के शासकीय एसएसपी महाविद्यालय के विधि संकाय के छात्र स्थानीय पुलिस थाने पहुंचे. जहां पुलिस अधिकारी ने छात्रों को विभिन्न मामलों में अरोपियों पर लगने वाले धाराएं और उन धाराओं के तहत आरोपियों को होने वाली सजा के बारे में बारिकी से जानकारी दी. इस दौरान अधिकारी ने छात्रों के सवालों के भी जवाब दिए.