लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा अतिथि विद्धानों का धरना - Guest scholars sit on strike
🎬 Watch Now: Feature Video
नियमितीकरण की मांग को लेकर राजधानी भोपाल के शाहजनी पार्क में पिछले 3 दिनों से अतिथि विद्वान धरने पर बैठे हैं. अतिथि विद्वानों का कहना है कि वो कैबिनेट के फैसले से खुश नहीं हैं. जब तक सरकार लिखित में आश्वासन नहीं देगी प्रदर्शन जारी रहेगा. वहीं गुरुवार को अतिथि विद्वानों ने मुंडन भी करवाया, साथ ही महिला अतिथि विद्वान शुक्रवार को मुंडन करवाएगी.