भोपाल में प्रदेश का पहला स्टेप डाउन यूनिट शुरू - स्टेप डाउन यूनिट
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। अशोका गार्डन क्षेत्र में प्रदेश की पहली स्टेप डाउन यूनिट शुरू हो गई हैं. शनिवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने यूनिट का उद्घाटन किया. उन्होंने बताया कि यहां ऐसे मरीज रहेंगे, जो कोरोना संक्रमण से ठीक होकर घर जाना चाहते हैं. इन्हें कुछ दिन स्टेप डाउन यूनिट में रखने की व्यवस्था हैं. इन्हें पोस्ट कोविड-19 के तहत इलाज मुहैया कराया जाएगा. वहीं उन्होंने कहा कि कई अस्पतालों को भी इससे जोड़ा जा रहा हैं, जिनसे डिस्चार्ज होकर आने वाले मरीजों को स्टेप डाउन यूनिट में देखरेख के लिए रखा जा सकें.