बाइक की सीट के नीचे से निकला सांप, वीडियो बना रहे लोगों पर किया अटैक तो उड़ गए होश - शिवपुरी
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी (Shivpuri)। शहर के व्यस्ततम मार्ग पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक बाइक (Bike) की सीट से सांप (Snake) निकल आया, लेकिन स्थिति तब और गंभीर हो गई जब सांप का वीडियो (Video) बना रहे लोगों के ऊपर हमला (attack) कर दिया. सांप को अपनी ओर बढ़ता देख वीडियो बना रहे लोग जान बचाने सरपट दौड़ पड़े. घटना शहर के हौंडा शोरूम के पास की है. जहां बाइक मैकेनिक की दुकान पर खड़ी एक बाइक में आकर सांप घुस गया. मौके पर मौजूद एक साहसी युवक ने लकड़ी की डंडी से जैसे ही सांप को बाइक से बाहर निकाला सांप वीडियो बना रहे लोगों के ऊपर झपट पड़ा. गनीमत रही कि सांप ने किसी को काटा नहीं.