बम मिलने से इलाके में मचा हड़कंप, आर्मी अधिकारी ने किया जब्त - महू के गायकवाड में मिला बम
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर के महू के गायकवाड इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब झाड़ियों में बम की सूचना लोगों को मिली. लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद किशनगंज और महू पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की गई. जांच के बाद बम स्क्वाड की टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि, ये आर्मी का मामला था, आर्मी के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई. सूचना के बाद आर्मी अधिकारी मौके पर पहुंचे और बम की जांच की गई. जांच में स्मोक बम की पुष्टि हुई है, आर्मी अधिकारियों ने उसे अपने कब्जे में ले लिया. महू आर्मी क्षेत्र है और यहां बेरछा रेंज में आर्मी के जवान अभ्यास करते रहते हैं.