भगवान को लगी 'ठंड', श्रीकृष्ण-बलराम-सुदामा और महर्षि सांदीपनि ने पहने गर्म कपड़े, देखें Video - सांदीपनि आश्रम
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। शहर के सांदीपनि आश्रम में विराजित बालकाल के श्रीकृष्ण, बलराम, सुदामा के साथ-साथ महर्षि सांदीपनि को अब ठंड लगने लगी है. इन सभी को ठंड से बचाने के लिए मंदिर में विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. जिसमें अंगीठी लगाकर भगवान को गर्माहट दी जा रही है. साथ ही भगवान को कान में ठंड ना लगे इसके लिए उन्हें गर्म टोपी, और वस्त्र पहनाए गए हैं.