Shivpuri: चाय वाले ने मोबाइल के संग खरीदीं बच्चों की खुशियां, जानें ऐसा क्या किया जो बजे ढोल हुई आतिशबाजी - शिवपुरी में चाय वाले ने खरीदा वीवो मोबाइल
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। आपने अभी तक शादी समारोह राजनीतिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ढोल नगाड़े, बग्गी और आतिशबाजी देखी होगी, लेकिन शहर के नीलगर चौराहा पुरानी शिवपुरी के मुरारी चाय वाले ने एक नया मोबाइल (shivpuri tea seller bought mobile in unique way) बाजार से 12500 रुपये में खरीदा. मुरारी के मोबाइल खरीदने की खुशी का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. मुरारी ने जिस दुकान से मोबाइल खरीदा वहां से अपने घर तक ढोल, बाजे, बग्गी और आतिशबाजी के साथ नाचते गाते हुए अपने घर गया. इस दृश्य को देखकर शहर के लोग काफी अचंभित हैं. लोग बोल रहे हैं मुरारी (shivpuri tea seller bought mobile) की जैसे चाय स्पेशल वैसे ही मोबाइल लाने की स्टाइल भी स्पेशल है. मुरारी ने बताया कि उसकी पांच साल की बच्ची दो साल से मोबाइल के लिए बोल रही थी. तब मुरारी ने बेटी से वादा किया था कि वह ऐसे मोबाइल लाएगा कि पूरा शहर देखेगा.
Last Updated : Dec 21, 2021, 4:38 PM IST