आगर मालवा: लॉकडाउन में बेरोजगार हुए परिवारों को आर्थिक सहायता की मांग, शिवसेना ने सौंपा ज्ञापन - लॉकडाउन में परिवारों की आर्थिक स्थिति प्रभावित
🎬 Watch Now: Feature Video
आगर मालवा। कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन में कई परिवारों की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई है, ऐसे में बेरोजगार हुए परिवारों को रोजगार देने की मांग को लेकर गुरुवार को शिवसेना ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन संयुक्त कलेक्टर अशफाक अली को सौंपा है.ज्ञापन में बताया गया कि लॉकडाउन में सबसे ज्यादा परेशानी मध्यम वर्गीय परिवारों को उठाना पड़ी है. दैनिक रूप से काम कर अपना घर चलाने वालों के सामने आज भी रोजगार का संकट खड़ा है. आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते रोजी-रोटी को मोहताज हैं, ज्ञापन के जरिये मांग है कि सरकार ऐसे लोगो को आर्थिक सहायता दे या फिर रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करे ताकि इन लोगों का घर भी खुशी से चल सके. इस दौरान शिवसेना जिला प्रमुख दिनेश मालवीय, राकेश मालवीय, जयनारायण, सोनू मालवीय, दीपक शर्मा सहित बड़ी संख्या में शिवसेना कार्यकर्ता उपस्थित रहे