DIG इरशाद वली के पैरों में गिरकर महिला ने लगाई न्याय की गुहार, SP ने जांच का दिया आदेश - Sehore latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
सीहोर। भोपाल देहात रेंज के DIG इरशाद वली के पैर में गिरकर एक महिला ने न्याय की गुहार लगाई. मामला सीहोर का है जहां DIG पुलिस कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने आए थे और कोरोना संक्रमण के दौरान सावधानी और सुरक्षा से काम करने की समझाइश दे रहे थे. उशहर के निरीक्षण के दौरान जैसे ही डीआईजी एसपी ऑफिस से निकले वहां मौजूद सभी पीड़ितों ने उन्हें अपनी परेशानी बताई. इस दौरान एक महिला DIG वली के पैरों में गिरकर हुए मदद की गुहार लगाते नजर आई. पुलिस ने बताया कि, महिला अपने पारिवारिक परेशानी के चलते वहां आई थी. पीड़ित महिला की जमीन पर उनके परिवार के सदस्यों ने ही कब्जा कर लिया था, जिसके लिए वह एसपी कार्यालय आई थी. DIG के निर्देशों के बाद SP ने कार्रवाई करने की बात कही है.