सीहोर कलेक्टर ने किया मलेरिया जन-जागरूकता रथ रवाना, 102 गांवों के लोग होंगे जागरूक - malaria chariot
🎬 Watch Now: Feature Video
सीहोर। मलेरिया के लिए लोगों को जागरुक करने कलेक्टर अजय गुप्ता ने कलेक्ट्रेट से मलेरिया जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बता दें ये रथ जिले के करीब 102 गांवों में जाकर-जाकर लोगों को मलेरिया और उससे बचाव के लिए जागरूक करेगी. इसके अलावा जिले के जो क्षेत्र संवेदनशील और अति संवेदनशील चिन्हित किए गए हैं, वहां पर रथ के भ्रमण के साथ ही विशेष जागरूकता अभियान भी संचालित किया जाएगा.