रीवा : संभाग के आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार द्वारा गठित की गई पुलिस की कोड रेड टीम ने लेडी सिंघम बनकर घूम रहीं दो संदिग्ध युवतियों को पकड़ा है. पकड़ी गई युवतियां सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पुलिस की वर्दी पहनकर धौंस दिखाते हुए घूमती नजर आईं. इसी दौरान वहां से गुजर रही पुलिस की कोड रेड टीम की नजर युवतियों पर पड़ी और तब जाकर नकली पुलिस का असली पुलिस से सामना हो गया.
असली पुलिस को देख धौंस जमा रही दोनों युवतियों के होश उड़ गए. इसके बाद रीवा की असली पुलिस ने नकली पुलिस को जमकर सबक सिखाया.
दोनों युवतियां गिरफ्तार, पूछताछ कर रही पुलिस
घटना शुक्रवार दोपहर की है, जब रीवा पुलिस की कोड रेड टीम शहर में गश्त कर रही थी. टीम जब सिविल लाइन थाना क्षेत्र के लाडली पथ मार्ग से गुजर रही थी तो पुलिस की यूनिफॉर्म पहनीं दो युवतियों को देख टीम को शक हो गया. इसके बाद टीम ने दोनों युवतियों के पास जा कर उनसे सवाल जवाब करना शूरू किया तो दोनों युवतियां ठीक से जवाब नहीं दे पाईं, जिसके बाद रेड कोड टीम ने तत्काल दोनों को गिरफ्तार किया और सिविल लाइन थाने ले आई. यहां दोनों युवतियों से पूछताछ की जा रही है.
फर्जी पुलिस के खिलाफ मामला दर्ज
थाने लाकर जब दोनो युवतियों से महिला पुलिस की टीम ने सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने सच कबूल करते हुए फर्जी पुलिस बनना स्वीकार किया. सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू ने कहा, '' दोनों नकली महिला पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जा रही है. युवतियों के विरुद्ध BNS की धारा 204, और 205 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है. मामले में अभी विवेचना चल रही है. जांच के बाद ही आगे कुछ कह पाना संभव होगा.''
रीवा की ही हैं दोनों युवतियां
पुलिस के मुताबिक पुलिस की वर्दी पहनकर धौंस जमान वाली दोनों युवतियां रीवा की ही निवासी हैं. पिछले दो या तीन दिनों से वे इसी तरह पुलिस की वर्दी पहनकर शहर में घूम रही थीं. पता लगाया जा रहा है कि वर्दी पहनकर इस तरह उनके घूमने का क्या मकसद था और उन्होंने इस तरह किन घटनाओं को अंजाम दिया.
क्या अवैध वसूली करती थीं युवतियां?
नाम न बताने की शर्त पर एक शख्स ने मीडिया को जानकारी दी कि पकड़ी गई युवतियों में से एक युवती महिला थानेदार की वर्दी में थी, तो दूसरी आरक्षक की वर्दी में. इनके द्वारा लोगों को वर्दी का रौब दिखाकर उनसे अवैध वसूली भी की जाती थी. हालांकि, पुलिस की जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर इस बात में कितनी सच्चाई है.