Scindia के Road Show में एकजुट नजर आई BJP , 500 जगह स्वागत, 3 घंटे जाम में फंसी रही जनता - मुरैना में सिंधिया का स्वागत
🎬 Watch Now: Feature Video
मुरैना। केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के स्वागत के लिए पूरा नेशनल हाईवे होर्डिंग्स और बैनरों से अट गया. ज्योतिराज सिंधिया ने कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन किया. उसके बाद से सिंधिया अनेक कार्यक्रमों में ग्वालियर चंबल अंचल में आए. लेकिनत ब सिर्फ उनके समर्थक और भारतीय जनता पार्टी के कुछ पदाधिकारी ही नजर आते थे. लेकिन यह पहला कार्यक्रम है जहां केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Central Minister Narendra Singh Tomar) से लेकर भारतीय जनता पार्टी का आम कार्यकर्ता स्वागत रैली में पूरी ईमानदारी से नजर आया . सिंधिया के स्वागत के लिए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर समेत राज्य सरकार के आधा दर्जन मंत्री पहुंचे. 60 किलोमीटर के समफ में सिंधिया का करीब 500 जगह स्वागत हुआ. सिंधिया का कितनी जगह स्वागत (Welcome Scindia) हुआ, इसका अंदाजा इसी से लग जाता है कि चंबल राजघाट पुल से लेकर मुरैना के टोल टैक्स तक लगभग 25 किलोमीटर का सफर सिंधिया के काफिले ने ढाई घंटे में तय किया. सिंधिया के काफिले में लगभग 1000 से ज्यादा गाड़ियां रहीं. प्रशासन ने राजघाट पर चंबल नदी के पुल पर और मुरैना में फ्लाईओवर पर सभी वाहनों को रोक दिया. सिंधिया के काफिले के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग को पूरी तरह खाली कर दिया गया. लगभग 3 घंटे से ज्यादा समय तक लोग जाम में फंसे रहे.
Last Updated : Sep 22, 2021, 4:19 PM IST