स्कूली छात्रों ने बेस्ट ऑफ वेस्ट से बनाया अनोखा बैंड, 'इंडियास गॉट टैलेंट' में जाने की चाह - मण्डला न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
मण्डला। स्कूल में बेंच बजाने वाले बच्चों ने बेस्ट ऑफ वेस्ट से एक नए तरह का बैंड बनाया है. दिवाली के दौरान निकलने वाली पेंट की वेस्ट बाल्टियों, अनुपयोगी डिब्बों और घर की टूटी-फूटी स्टील की थालियों और लकड़ी की स्टिक से बने इस बैंड से ये स्कूली छात्र मंत्रमुग्ध कर देते हैं. स्कूली छात्रों की पहल काफी अनूठी है. वहीं ये छात्र अपने इस हुनर को 'इंडियास गॉट टैलेंट' के मंच पर भी दिखाना चाहते हैं.