पानी के लिए पैदल मार्च, शुद्ध जल के लिए तरस रहे ग्रामीण - पांढुर्णा न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-10733951-432-10733951-1614001959324.jpg)
जिले के पांढुर्णा स्थित परसोड़ी गांव में दूषित पेयजल आपूर्ति होने से गांव की जनता परेशान है, जिसके कारण ग्रामीणों ने पैदल रैली निकालकर तहसील कार्यालय का घेराव किया और एसडीएम मेघा शर्मा को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों के मुताबिक 10 साल पहले नल जल योजना के तहत ट्यूबवेल से पानी की पाइप लाइन बिछाई गई थी, जो वर्तमान में जर्जर होकर जगह जगह से फूट चुकी है. उसी फूटी पाइप लाइन से ग्रामीणों को पानी दिया जाता है, जिससे पानी मटमैला होकर दूषित हो जाता है. ऐसे में यहां के लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं.