देवासः RSS ने निकाला पथसंचलन, शामिल हुए बाल स्वयंसेवक - बाल पथ संचलन
🎬 Watch Now: Feature Video
देवास। विजयादशमी की तैयारियों को लेकर कन्नौद नगर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने बाल पथ संचलन का आयोजन किया. इस दौरान कन्नौद नगर के सभी बाल स्वयंसेवक बस स्टैंड स्थित गीता भवन में एकत्र हुए और अपना अभ्यास वर्ग शुरू किया, जिसके बाद ढोल-नगाड़े के साथ नगर में प्रमुख मार्गों से एक साथ कदमताल मिलाते हुए रैली निकाली गई.