बजट पर पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट की प्रतिक्रिया, जानें क्यों कहा- वापस आ रहा है मुगल साम्राज्य - विधायक एवं पूर्व वित मंत्री तरुण भनोट की बजट पर प्रतिक्रिया
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2022-23 का आम बजट पेश (Union Budget 2022) किया है. जिस पर कांग्रेस विधायक एवं पूर्व वित मंत्री तरुण भनोट से ETV Bharat ने प्रतिक्रिया ली. बजट पर चुटकी लेते हुए भनोट ने कहा कि, 'बिल्कुल यह ऐतिहासिक बजट है, जहां पर हीरा सस्ता और जीरा महंगा कर दिया गया है. यह अभूतपूर्व बजट है, जिसमें महंगाई की मार साफ झलक रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि, 'अब लग रहा है मोदी सरकार में मुगल साम्राज्य वापस आ रहा है जहां पर जनता का खून चूस कर टैक्स वसूला जाता था.'
Last Updated : Feb 1, 2022, 6:56 PM IST