दशावतार वाला अद्भुत कछुआ, इसकी पीठ पर बनी है भगवान विष्णू की 10 आकृति - Incarnation of Lord Vishnu seen in turtle
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-12822720-463-12822720-1629388359648.jpg)
रायगड़ा। ओडिशा के रायगड़ा जिले में एक दुर्लभ कछुआ देखा गया है. कछुए की दुर्लभता यह है कि इसकी पीठ पर भगवान विष्णु (दशवतार) के 10 प्रसिद्ध अवतारों के आकृति बनी है. रिपोर्ट के अनुसार, जिले के चंद्रपुर ब्लॉक के अंतर्गत मिनाझोला क्षेत्र में एक भगवान शिव मंदिर के पास से दुर्लभ कछुए को बचाया गया. एक साधु ने सबसे पहले कछुए को देखा. जैसे ही साधु को कछुए की पीठ पर 10 अवतार दिखे, वैसे ही उन्होंने इसे बचाया और अपने आश्रम में ले आए.
Last Updated : Aug 19, 2021, 9:56 PM IST