जनजातीय संग्रहालय में किया गया रामलीला का मंचन, श्रीराम ने किया रावण का अंत - बहूविधि कला
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में रामलीला का मंचन किया गया.13 अक्टूबर से आयोजित बहूविधि कला श्रृंखला के अंतर्गत पांच दिवसीय रामलीला के समापन दिवस पर मेघनाथ कुंभकरण रावण वध और श्रीराम राज्याभिषेक प्रसंगों का मंचन किया गया. श्रीराम वानर सेना के साथ लंका विजय के लिए प्रस्थान करते हैं. अंगद आखिरी बार रावण के दरबार में दूत बनकर भेजते हैं. रावण का अहंकार पर भी कम नहीं होता, युद्ध होता है और रावण के भाई कुंभकरण पुत्र मेघनाथ का वध करते हैं. अंत में रावण स्वयं रणभूमि में आता है और श्री राम और रावण के बीच भीषण युद्ध होता है. तभी विभीषण प्रभु श्री राम को रावण की मृत्यु का रहस्य बताते हैं और श्री राम रावण की नाभि में बाण मारकर उसका अंत कर देते हैं.