वनवास के दौरान प्रभु श्रीराम के बाण से यहां निकली थी जलधारा, आज भी है मौजूद
🎬 Watch Now: Feature Video
खंडवा। रामेश्वर कुंड के नाम से खंडवा में अति प्राचीन कुंड मौजूद है. ऐसी किवदंती है कि वनवास के दौरान प्रभु श्रीराम ने बाण के प्रयोग से इस कुंड का निर्माण किया था. 14 वर्ष के वनवास के दौरान जब श्रीराम खांडववन यानि वर्तमान खंडवा आए थे, उस समय जब माता सीता को प्यास लगी, तो भगवान राम ने बाण के प्रहार से एक कुंड का निर्माण किया था. तभी से इस कुंड का नाम रामेश्वर कुंड पड़ा. यह कुंड अब एक कुएं का रूप ले चुका है और पूरे शहर की प्यास बुझाता है.