नजीराबाद के मुक्तिधाम में पृित पक्ष के दिनों में 13 साल से हो रही है रामायण - the text of ramayana in background
🎬 Watch Now: Feature Video
सतना। शहर के मुक्ति धाम में विगत 13 सालों से लगातार रामायण का पाठ कराया जा रहा है. पृितपक्ष में रामायण में मुक्ति धाम में रामायण कराने से पूर्वजों को मोक्ष मिलता है. इस कार्य की शुरुआत स्वर्गीय डॉ. हरीश गौतम ने करीब 12 साल पहले की थी. सतना जिले के नजीराबाद मुक्तिधाम में पृित पक्ष में रामायण का पाठ पूरी रात किया जाता है.