भोपाल: 'गमक' श्रृंखला के अंतर्गत बघेली गायन की प्रस्तुति - गमक
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। मध्य प्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा 'गमक' श्रृंखला के अंतर्गत बघेली गायन का आयोजन किया गया. प्रस्तुति की शुरुआत कलाकार अर्चना पांडे ने गणेश वंदना से की. इसके बाद सोहर नचन हाई, मंडप, सावन पूरी बेलन हाई, सुहाग, विदाई, दादरा और होली गीत की प्रस्तुति दी गई. इस बघेली गायन में कोरस खुशी पांडे और रागिनी द्विवेदी, तबले पर राजेश शर्मा, ढोलक पर दुष्यंत शर्मा और खंजरी पर वैभव पांडे की भूमिका रही.