तेजाजी की कथा पर आधारित कठपुतली नाटक की प्रस्तुति
🎬 Watch Now: Feature Video
मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग द्वारा जनजातीय संग्रहालय में धागा पुतली शैली के उत्तम प्रसंग की प्रस्तुति दी गई. यह आयोजन बहुविध कला, अनुशासन की गतिविधियों पर एकाग्र श्रृंखला के तहत किया गया, राजस्थान के तेजाजी की कथा पर आधारित कठपुतली नाटक की प्रस्तुति में झलकारी बाई का नृत्य, सपेरा नृत्य, जादूगर नृत्य, बहू रूपिया नृत्य, घुड़सवार नृत्य और बाल मनोरंजक नृत्य प्रस्तुत किए गए.इस प्रस्तुति के मुख्य कलाकार लक्ष्मण भारतीय रहे. कथावाचक राज भारतीय, गायन एवं हारमोनियम पर बीजू भट्ट, ओम भट्ट और मुकेश भट्ट कठपुतली नृत्य एवं सावन भारती ने ढोलक की प्रस्तुति दी.