उज्जैन: गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू - The Republic Day
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। कोरोना काल में आमजनों के भारी संख्या में एकत्रित होने पर लगी रोक के बाद पहली बार गणतंत्र दिवस पर आमजन एकत्रित होकर ध्वजा रोहण करेंगे. गंणतंत्र दिवस का कार्यक्रम हर साल की तरह दशहरा मैदान पर होगा. दरअसल प्रत्येक वर्ष धार्मिक नगरी उज्जैन में बाबा महाकाल को स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगे के रूप में श्रृंगार कर दिन की शुरूवात की जाती है. कोरोना काल में 15 अगस्त को बाबा का श्रृंगार तो हुआ, लेकिन जिले की जनता बाबा के दर्शन नहीं कर पाई. वहीं दशहरा मैदान में होने वाले ध्वजा रोहण, बाल नृत्य, परेड का भी आनंद नही ले सकी थी. वेक्सीनेशन के बाद कोरोना काल से राहत की उम्मीद जगी है. जिसको देखते हुए शासन ने उज्जैन के दशहरा मैदान पर 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस को होने वाली परेड की तैयारियां शुरू कर दी है.