किसानों को जागरूक कर रहे प्रचार रथ, वीडियो में बताया गया स्प्रिंकलर सिंचाई का तरीका - making farmers aware for sprinkler irrigation
🎬 Watch Now: Feature Video
आगर-मालवा। पिछले कुछ दिनों से आगर जिले व उसके चारों विकासखंड में प्रचार रथ के जरिए गांवों में जाकर किसानों को स्प्रिंकलर से सिंचाई करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. भोपाल से स्प्रिंकलर पद्धति का प्रचार करने के लिए आगर जिले में पहुंचे इन प्रचार रथों के जरिए किसानों को एलईडी पर वीडियो दिखाकर स्प्रिंकलर पद्धति से होने वाले फायदों के बारे में भी बताया जा रहा है. प्रचार रथ के प्रभारी मनोज कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि ये एक ऐसी पद्धति है, जिसके द्वारा पानी का हवा में छिड़काव किया जाता है और ये पानी भूमि की सतह पर कृत्रिम वर्षा के रूप में गिरता है. इस पद्धति में न तो कहीं पर पानी का जमाव होता है और न ही मिट्टी दबती है, इससे जमीन और हवा का सबसे सही अनुपात बना रहता है और बीजों में अंकुर भी जल्दी फूटते हैं, इससे पानी का व्यय भी कम होता है और फसलों कि सिंचाई भी सही होती है.