बिजली बिल वसूली के लिए विभाग ने चलाया अभियान - वसूली
🎬 Watch Now: Feature Video
हरदा। विद्युत वितरण कंपनी ने नई पहल शुरु की है, जहां बिजली कंपनी के कर्मचारी ढोल-नगाड़ों के साथ बाजार में निकले और उनके हाथ में एक बैनर भी था, जिस पर लिखा था कि अगर आपने अपना बकाया बिजली बिल नहीं भरा तो आपका नाम सार्वजनिक कर दिया जाएगा. इतना ही नहीं गाजे-बाजे के साथ वसूली दल आपके घर आ धमकेगा, ऐसे में बकायेदारों से ये अपील की गई है, शहर में करीब 500 उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन पर बिजली कंपनी का दो करोड़ से ज्यादा का बकाया है.