शिवपुरी: पोहरी में 76 और करैरा में 73 प्रतिशत हुआ मतदान - Polling was 76 percent in Pohri
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। पोहरी विधानसभा सीट पर करीब 76 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं करैरा विधानसभा सीट पर करीब 73 प्रतिशत मतदान हुआ है. पोहरी से बीजेपी की ओर से सुरेश राठखेड़ा, कांग्रेस की ओर से हरिवल्लभ शुक्ला और बसपा से कैलाश कुशवाह चुनावी मैदान में हैं, जो रूझान आ रहे हैं, उसके मुताबिक यहां त्रिकोणीय मुकाबला है. माना जा रहा है कि, तीनों प्रत्याशियों के बीच जीत और हार का अंतर भी काफी कम रहेगा. वहीं करैरा की बात कि जाए तो यहां पर बीजेपी प्रत्याशी जसवंत जाटव और कांग्रेस प्रत्याशी प्रागी लाल जाटव के बीच सीधा मुकाबला था. दोनों उम्मीदवार दलबलकर चुनावी मैदान में उतरे हैं.