अवैध रेत खनन करने वालों पर पुलिस की दबिश, जप्त किए चार ट्रेक्टर - lalbarra police station
🎬 Watch Now: Feature Video
बालाघाट। मुखबिर की जानकारी पर गुरुवार को लालबर्रा थाना पुलिस ने आमाटोला ददिया गांव की सर्राटी नदी पर रेत का अवैध परिवहन कर रहे चार ट्रक्टरों को जप्त किया. साथ ही मौके से ट्रेक्टर चालकों के पकड़कर मामला दर्ज किया और वारासिवनी न्यायलय में पेश किया.