कुख्यात जुआरी जहूर मसूद का घर तोड़ा, निगम-पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। बदमाशों के कब्जे मुक्त कराने के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत कुख्यात जुआरी और सटोरिया जहूर मसूद अली का अतिक्रमण कर बनाया गया घर को तोड़कर जमीन मुक्त कराई गई. शातिर बदमाश जहूर जिसके खिलाफ जुआ,सट्टा, मारपीट हत्या के प्रयास बलात्कार जैसे कुल 41 संगीन मामले पंजीबद्ध है. जिनके खिलाफ नगर निगम और पुलिसकर्मियों ने सयुंक्त कार्रवाई की है. जहर मसूद अली के चार बेटों पर भी इसी के नक्शे कदम पर चल रहे हैं. अजहर अशरफ आदिल हैदर सभी के खिलाफ अभी कम उम्र में ही लगभग आधा दर्जन जुआ सट्टा मारपीट बलवा के मामले पंजीबद्ध हैं. अपराथ प्रवति के बदमाशों के खिलाफ अभियान सहित इन के बेटे भी इस तरह कार्यों में लिफ्ट है अनाधिकृत मकान नंबर 10/11 तीन मंजिला जिसकी कीमत (लाखों की कीमत का) नाले के किनारे बागमुफ़्ती थाना टीला जिसमे यें चारों बदमाश अवैध गतिविधिया संचालित करने की सूचनाएं थी. जिसको पुलिस व प्रशासन द्वारा जमीदोंज किया है.