मेमो ट्रेन सज कर तैयार! PM Modi ने वर्चुअली किया लोकार्पण - पीएम मोदी भोपाल
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। पीएम मोदी (pm modi) के भोपाल दौरे पर उज्जैन और इंदौर के कई ग्रामीणों को भी एक बड़ी सौगात रेलवे के माध्यम से मिली. पीएम कुछ ही देर में उज्जैन व इंदौर स्टेशन पर पहुंची मेमो ट्रेनों (memo train) को वर्चुअल हरी झंडी दी. पीएम मोदी फतेहाबाद चंद्रावतीगंज ट्रैक का भी लोकार्पण किया. इस लोकार्पण व ट्रेनों को हरी झंडी देने के बाद इंदौर व उज्जैन के बीच की दूरी व समय में कमी आएगी. इसके साथ ही किराया भी अब कम लगेगा. ग्रामीणों के फायदे की बात करें तो अब ग्रामीण इस ट्रैक पर आने वाली ट्रेनों के माध्यम से फल, सब्जी, सिंघाड़ा, दूध व अन्य सामान आसानी से इंदौर-उज्जैन मंडी ले जाकर बेच सकेंगे.
Last Updated : Nov 15, 2021, 6:27 PM IST