शहीद भवन में प्रेमचंद के उपन्यास 'गोदान' पर नाटक का मंचन - Shaheed Bhavan
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। शहीद भवन में शुक्रवार को रामकृष्ण रंगोत्सव में मुंशी प्रेमचंद के उपन्यास पर आधारित उपन्यास गोदान का मंचन हुआ. गोदान हिन्दी साहित्य की संपूर्ण निधि है. नाटक का निर्देशन दिनेश नायर ने किया. गोदान में गांव और शहर की दो कथाओं का यथार्थ रूप और संतुलन का मिश्रण प्रस्तुत किया गया है. वहीं नाटक के मंच परिकल्पना, वस्त्र विन्यास और कलाकारों के अभिनय ने दर्शकों को बांधे रखा.