पार्षद ऋषभ जैन की याद में मोक्ष धाम में किया गया पौधारोपण - amarwara news
🎬 Watch Now: Feature Video
छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा में वरिष्ठ समाजसेवी पार्षद ऋषभ जैन की स्मृति में जैन समाज ने मोक्ष धाम में तरण जैन समाज के परम संरक्षक पंडित धन कुमार जैन के मार्गदर्शन मैं फलदार, छायादार और सुंदर फूल वाले पौधों का पौधारोपण किया. बता दें, पार्षद ऋषभ जैन ने मोक्ष धाम में छायादार-फलदार सुंदर फूलों से बगियां बनाई थी. इसलिए उनकी याद में समाज के लोगों ने पौधारोपण किया.