रीवा : रीवा के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय की छात्रा ने एक वीडियो खुद शूट करके इसे एडिट कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. ये विवादास्पद रील तेजी से वायरल हो गई. इसके बाद विवाद बढ़ने लगा. कई संगठनों के लोगों ने सोशल मीडिया पर कमेंट कर इस छात्रा को खूब खरी-खोटी सुनाई. इसके बाद ABVP के पदाधिकारियों ने विश्वविद्यालय थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई. मामला गरमाते देख पुलिस ने कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की है.
एबीवीपी की चेतावनी पर सक्रिय हुई पुलिस
मामले के अनुसार अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय की स्नातक की इस छात्रा ने बीते दिनों ये वीडियो पोस्ट किया. 15 मिनट के इस वीडियो में विवादित बाते हैं. इसे लिप्सिंग करके छात्रा ने खुद वीडियो शूट किया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्राओं ने पुलिस को दी शिकायत में चेतावनी दी कि अगर अगर इस मामले में कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा. एबीवीपी पदाधिकारियों का आरोप है कि छात्रा ने विश्विद्यालय के परीक्षा हॉल में बैठकर इस तरह का विवादित वीडियो बनाया है.
- विवादास्पद बयानबाजी की 'आग' गाजियाबाद में तो 'धुआं' उठा भोपाल में
- "राहुल गांधी मानसिक रोगी, इलाज की जरूरत", राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा के बिगड़े बोल
आगे से ऐसी पोस्ट न करने का वादा
आरोप है कि इस तरह के वीडियो से आपसी सौहार्द बिगड़ता है. विवाद बढ़ता देख छात्रा ने इस वीडियो को सोशल मीडिया से डिलीट किया और माफी मांगी. उसका कहना है कि किसी की भी भावनाओ को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से उसने पोस्ट शेयर नहीं किया. अगर इस पोस्ट से किसी को ठेस पहुंची हो तो उसके लिए वह क्षमाप्रार्थी है. आगे से वह इस तरह के पोस्ट वायरल नहीं करेगी. वहीं, रीवा एसपी विवेक सिंह ने बताया "शिकायत के आधार पर बीएनएस की धारा के तहत विश्वविद्यालय थाना में एफआईआर दर्ज की गई है."