भ्रष्टाचार से लड़ने का इनाम! छतरपुर में पीएचई लेखपाल की साथियों ने बंद कमरे में की पिटाई, अस्पताल में भर्ती - mp latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
छतरपुर। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में संभागीय लेखपाल आनंद दयाल के साथ उनके ही दफ्तर में पीएचई विभाग के कर्मचारियों ने मारपीट (PHE accountant beaten up in Chhatarpur) की. जिसकी शिकायत आनंद दयाल ने सिटी कोतवाली छतरपुर में दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले में पुरुषोत्तमदास रैकवार, नंद किशोर रावत, सौरभ पटैरिया, कालका प्रसाद प्रजापति, प्रभात प्रताप सिंह एवं अन्य पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पीड़ित लेखपाल का आरोप है कि जातिवाद और भ्रष्टाचार को लेकर उनके साथियों ने ऐसी हरकत की है. उनका आरोप है कि पीएचई कार्यालय में दो वर्ष से जल जीवन मिशन के तहत जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं स्कूलों में नलजल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाई गई हैं. जिसमें लोहे के पाइप न डालकर प्लास्टिक के पाइप डालकर भारी भ्रष्टाचार किया गया है. जिसकी शिकायत आनंद दयाल ने विभाग के प्रमुख वरिष्ठ अधिकारियों से की थी. फिलहाल पीड़ित अकाउंटेंट को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मारपीट का वीडियो वायरल (beating video viral) हो रहा है.