भोपाल में CORONA CURFEW के चलते घर वापस जाने को मजबूर लोग - आईएसबीटी
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। सोमवार की शाम से राजधानी भोपाल में कोरोना कर्फ्यू की घोषणा के बाद मंगलवार की सुबह से बस स्टैंड में लोगों की भीड़ जमा हो गई .कर्फ्यू के कारण लोग अपने घर वापस लौट रहे हैं. कोचिंग संस्थान और कामकाज बंद होने के चलते राजधानी में अब तक रुके छात्र भी घर जा रहे हैं. आईएसबीटी यानी इंटर स्टेट बस टर्मिनस में मंगलवार को बसों के इंतजार में बड़ी संख्या में लोग देखे गए लोगों का कहना है 19 अप्रैल तक सब बंद रहना है. तो यहां रुककर क्या करेंगे. छात्रों का कहना है कि हॉस्टल और रूम से निकलने की भी परमिशन नहीं है और खाने-पीने का सामान भी नहीं है. इस हालत में भोपाल में रुकना ठीक नहीं है. रूम का किराया देने के लिए पैसों की व्यवस्था भी नहीं हो सकती है. इसलिए घर वापस जाना ही ठीक है. अभी पता नहीं है कितने दिन तक यहीं हालात रहने वाले हैं.