होशंगाबादः भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए नर्मदा के घाट पर पहुंच रहे हैं लोग - SUMMER'
🎬 Watch Now: Feature Video
होशंगाबाद। भीषण गर्मी मे नर्मदा के सभी घाटों पर सैकड़ों की संख्या में गर्मी से निजात पाने के लिए घाटों पर पहुंच रहे है. घाट पर सुबह शाम भारी संख्या मे भीड़ देखने को मिल रही है लोग अपने परिवार सहित घाटों पर पहुंच रहे हैं. तापमान लगतार बढ़ता जा रहे है पिछले एक हफ्ते से तापमान 35 से 40 डिग्री पर बना हुआ है और लगातार लू चल रही है. इस दौरान सुरक्षा के भी खासा इंतजाम है.