बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर, बाइक को कंधे पर रखकर युवकों ने की नदी पार - कूनो नदी
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण कोलारस तहसील में नदी-नाले उफान पर हैं, जिस वजह से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जिले में कूनो नदी भी काफी उफान पर है, जिसके चलते रास्ते भी बंद हो गए हैं. ऐसे में लोगों को एक-जगह से दूसरी जगह जाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. इसी कड़ी में ग्रामीणों ने अपनी जान हथेली पर रखकर और अपनी बाइक को लाठी में फंसकर कंधे पर रखकर नदी पार की.