Video: बीच बाजार लोगों ने पुजारी को पीटा, पुलिस ने पीड़ित पुजारी को किया गिरफ्तार, जानें कारण - ETV bharat News
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। 51 साल के बुजुर्ग पुजारी के साथ मारपीट कर उसका वीडियो वायरल करने वाले आरोपियों को जबलपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पुजारी का नाम मनमोहन दुबे है जो कि चरगवां का रहने वाला है. पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि पहले वह रामायण पढ़ता था. बाद में काम न होने के कारण उसने गढ़ा के पास स्थित दुर्गा मंदिर में पूजा करना शुरू कर दी. सुनील बर्मन सहित चार लोगों ने उसके साथ मंदिर में चोरी का आरोप लगाते हुए मारपीट की. इनमें दो महिलाएं भी शामिल थी. तिलवाराघाट थाना पुलिस ने पुजारी मनमोहन दुबे की रिपोर्ट पर कई धाराओं के तहत 2 महिलाओं सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं एक महिला ने शिकायत की कि पुजारी ने उसकी 8 साल की बच्ची का बुरी नियत से हाथ पकड़ा था. महिला की शिकायत पर पुलिस ने पुजारी के खिलाफ धारा 354 एवं पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.