ETV Bharat / state

भूमि नामांतरण के लिए रिश्वत मांगना पड़ा भारी, नप गए सोनकच्छ तहसीलदार - SONKACHH TEHSILDAR BRIBE CASE

भूमि नामांतरण के लिए रिश्वत लेने के आरोप में तहसीलदार पर कार्रवाई, मनीष जैन को 7 हजार रुपए लेते लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार.

DEWAS SONAKCHH TEHSILDAR ARRESTED TAKING BRIBE
रिश्वत लेने के आरोप में सोनकच्छ तहसीलदार गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 16 hours ago

देवास: सोनकच्छ के तहसीलदार मनीष जैन को 7 हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. बताया गया कि सोनकच्छ तहसील के सांवेर गांव निवासी किसान रविंद्र दांगीया ने उज्जैन लोकायुक्त टीम को एक लिखित आवेदन देकर शिकायत की थी कि उसकी भूमि नामांतरण के लिए लोकसेवा कार्यालय में 1 माह पहले आवेदन दिया था, जिसके बाद उससे नामांतरण करने के लिए 7 हजार रु की रिश्वत की मांग की गई.

तहसीलदार को रुपए लेते रंगे हाथ पकड़ा

किसान की शिकायत के आधार पर उज्जैन लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा ने ट्रैप दल का गठन किया. लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई करते हुए मनीष जैन को गिरफ्तार कर लिया है. बताया गया कि तहसील परिसर में पहले एक व्यक्ति ने आवेदक से राशि प्राप्त की और तहसीलदार को ले जाकर उनके चेंबर में दी. इसी समय आसपास तैनात लोकायुक्त की टीम ने दोनों को 7 हजार रुपए के साथ पकड़ लिया.

लेनेदेन में शामिल एक अन्य भी गिरफ्तार

इस मामले को लेकर बताया गया कि इंदौर-भोपाल रोड कुमारिया राव गांव के पास किसान की भूमि है, जिसके नामांतरण के लिए आवेदन दिया गया था. जिस पर तहसीलदार ने एक प्राथमिक शिक्षक जयसिंह परमार से बात कर काम करवाने के लिए कहा. डीएसपी सुनील तालान ने बताया, " आवेदक को जयसिंह से ही पैसा लेनदेन करने के लिए बोला गया था. कहा गया कि वह तहसीलदार और बाकियों को पैसा दे देगा और काम हो जाएगा. जांच में हमने शिकायत को सही पाया और कार्रवाई की."

देवास: सोनकच्छ के तहसीलदार मनीष जैन को 7 हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. बताया गया कि सोनकच्छ तहसील के सांवेर गांव निवासी किसान रविंद्र दांगीया ने उज्जैन लोकायुक्त टीम को एक लिखित आवेदन देकर शिकायत की थी कि उसकी भूमि नामांतरण के लिए लोकसेवा कार्यालय में 1 माह पहले आवेदन दिया था, जिसके बाद उससे नामांतरण करने के लिए 7 हजार रु की रिश्वत की मांग की गई.

तहसीलदार को रुपए लेते रंगे हाथ पकड़ा

किसान की शिकायत के आधार पर उज्जैन लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा ने ट्रैप दल का गठन किया. लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई करते हुए मनीष जैन को गिरफ्तार कर लिया है. बताया गया कि तहसील परिसर में पहले एक व्यक्ति ने आवेदक से राशि प्राप्त की और तहसीलदार को ले जाकर उनके चेंबर में दी. इसी समय आसपास तैनात लोकायुक्त की टीम ने दोनों को 7 हजार रुपए के साथ पकड़ लिया.

लेनेदेन में शामिल एक अन्य भी गिरफ्तार

इस मामले को लेकर बताया गया कि इंदौर-भोपाल रोड कुमारिया राव गांव के पास किसान की भूमि है, जिसके नामांतरण के लिए आवेदन दिया गया था. जिस पर तहसीलदार ने एक प्राथमिक शिक्षक जयसिंह परमार से बात कर काम करवाने के लिए कहा. डीएसपी सुनील तालान ने बताया, " आवेदक को जयसिंह से ही पैसा लेनदेन करने के लिए बोला गया था. कहा गया कि वह तहसीलदार और बाकियों को पैसा दे देगा और काम हो जाएगा. जांच में हमने शिकायत को सही पाया और कार्रवाई की."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.