स्थाई स्थान देने के बाद भी नहीं मान रहे पटवा, कर रहें अपनी मनमानी - मुख्य बाजार
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी में पहले पटवा मुख्य बाजार में बैठे रहते थे, जिसकी वजह से वहां से लोगों को आने-जाने में समस्याएं आती थी, अक्सर वहां ट्रैफिक जाम हो जाता था. इसे देखते हुए शासन प्रशासन ने उनके लिए एक स्थाई स्थान देने का फैसला किया, जो पुराने बस स्टैंड पर था. जहां पटवा को शिफ्ट कर दिया गया है. वहां से कुछ पटवा वाले नए स्थान को छोड़कर पुराने स्थान गांधी चौक पर आ गए हैं,जब अगर शासन-प्रशासन का दौरा होता तो उसे देख पटवा वाले सामान बांध लेते थे. प्रशासन द्वारा उनके चिन्हित स्थान दिए जाने के बाद भी वह प्रशासन की बात को टाल रहै हैं.