आगर के युवाओं ने दो दिन निर्जला रह पूरी की पालीताणा तीर्थराज यात्रा, 4 हजार सीढ़ियां चढ़ी - AGAR YOUTH PALITANA TIRTHRAJ YATRA
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 21, 2025, 5:49 PM IST
आगर: आगर के युवाओं ने बिना अन्न-जल लिए 4 हजार सीढ़ियां दो दिन में चढ़कर पालीताणा तीर्थराज यात्रा पूरी की. यात्रा से लौटने पर इन युवाओं का भव्य स्वागत हुआ. बता दें कि हर वर्ष युवाओं की यह यात्रा मुंबई के समकित ग्रुप द्वारा आयोजित की जाती है. देशभर से आए फार्म से चयनित 750 युवाओं ने यह यात्रा की. आगर के 4 युवाओं ने इस कठिन यात्रा को पूर्ण किया. सुयंग देवेंद्र भण्डारी, अमन महेन्द्र भंसाली, अर्हम विजय जैन मरुबल्डिया, सौम्य दीपक भण्डारी का शहर आने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया. बस स्टैंड से बैंडबाजे के साथ वासुपुज्य तारक धाम जैन मंदिर तक जुलुस निकाला गया. यह जानकारी समाज के अशोक नाहर ने दी. बता दें कि भावनगर शहर से 50 किमी दूर स्थित पालिताना शत्रुंजय पहाड़ी का प्रवेश द्वार है, जो सबसे पवित्र जैन तीर्थ स्थलों में से एक है.