ग्वालियर: मुख्यमंत्री मोहन यादव मंगलवार को अल्प प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे. यहां बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा की भतीजी के शादी समारोह में सीएम शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा की. जहां उन्होंने एक बार फिर जेसी मिल मजदूरों की आशा मजबूत की है. साथ ही जल्द से जल्द देनदारी की व्यवस्था करने के लिए बैठक करने की बात भी कही है, तो वहीं कांग्रेस पर चुटकी ली है.
जेसी मिल पर सीएम का फोकस
मुख्यमंत्री ने जेसी मिल को लेकर कहा, "हमने अभियान की तरह इसे लिया है, इंदौर भोपाल उज्जैन में कई फैक्ट्रियों को अपडेट किया है. उसी तरह जेसी मिल का एक राउंड पहले लिया था और दो तीन राउंड की तैयारी चल रही है. मंगलवार को उसी संबंध में यहां जेसी मिल को लेकर अधिकारियों से बैठक करेंगे. जिससे जल्द से जल्द इस मिल के मजदूरों को इनके हक का पैसा मिल सके." सीएम ने कहा, "प्रदेश में इस समय औद्योगिकीकरण का माहौल बना हुआ है. ऐसे प्रयासों से हमारे इस कदम को और ताकत मिलेगी."
- जीतू पटवारी बोले कांग्रेस में गुटबाजी का कैंसर, मंत्री सारंग का तंज-उमंग के क्षेत्र में क्यों दिया ये बयान?
- जीतू पटवारी ने मोहन यादव को क्यों बताया शानदार आदमी, कहा-जितनी तारीफ करो उतना कम
कांग्रेस पर कसा तंज
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस को भी निशाने पर लिया. उन्होंने जीतू पटवारी के कांग्रेस में कैंसर वाले बयान पर चुटकी ली. मुख्यमंत्री ने कहा, "देखने में आ रहा है कि कांग्रेस के परिवार में राहुल गांधी, सोनिया गांधी इनके बड़े नेता हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अपने नेताओं को कैंसर बता रहे हैं, लेकिन मुझे यह समझ नहीं आ रहा की कैंसर किसको है. प्रदेश के नेता को है या राहुल गांधी को." आगे उन्होंने कहा, "जो भी इस पार्टी को चला रहा है उसे स्पष्टीकरण देना चाहिए. सीएम ने कहा कि "अपनी ही पार्टी में इस तरह के बयान देने का विवाद हमने नया देखा है."