प्रशासन की उदासीनता! धान-गेहूं खुले आसमान के नीचे सड़ा - कलेक्टर डॉक्टर पंकज जैन
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। प्रशासन की उदासीनता के चलते किसानों से खरीदा गया धान और गेहूं खुले आसमान के नीचे सड़ गया हैं. लापरवाही इतनी कि जिस धान को गोडाउन तक पहुंचाया जाना था, वह अब जानवरों के खाने लायक भी नहीं बचा हैं. इस पर कलेक्टर डॉक्टर पंकज जैन का कहना है कि धान को जल्द गोडाउन तक पहुंचाया जाएगा.