कोरोना से संक्रमित 210 गांवों में से 160 गांव हुए कोरोना मुक्त - कोरोना से संक्रमित गांव हुए मुक्त
🎬 Watch Now: Feature Video
हरदा। हरदा जिला शीघ्र ही कोरोना से मुक्त होने जा रहा है. जिले में लगातार एक्टिव केस कम होते जा रहे हैं. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की सतर्कता के चलते अब जिले में मात्र 124 मरीज ही संक्रमित बचे है. जहां एक और जिले में एक्टिव केस बढ़कर 32 प्रतिशत हो गए थे. अब वह घटकर अब 0.96 प्रतिशत हो गए हैं. जिला प्रशासन के द्वारा जिले को कोरोना की चेन तोड़ने के लिए लगातार लक्ष्य से ऊपर सैंपलिंग की गई. साथ ही गांव में स्वास्थ्य की टीम के द्वारा सर्दी खांसी और बुखार के मरीजों को चिन्हित कर उन्हें दवाइयां उपलब्ध कराई गई. परिणाम स्वरूप जिले में कोरोना से संक्रमित कुल 210 गांव में से करीब 160 गांव अब पूरी तरह से कोरोना से मुक्त हो चुके हैं.