अमरवाड़ा के बंधानी जलाशय में नहाने गए 4 दोस्तों में से एक की डूबने से मौत - chhindwara corona update
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-11783414-957-11783414-1621178442828.jpg)
छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा थाने के बंधानी जलाशय में रविवार को चार दोस्त नहाने के लिए गए थे जिसमें से एक की जलाशय में डूबने से मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, सुरला खापा निवासी विशाल राय, सोयब, मंसूरी, प्रिंस भारद्वाज बंधानी जलाशय में नहाने के लिए गए, तभी विशाल राय गहराई में चला गया और डूब गया. जब उसके तीनों दोस्त ने देखा कि विशाल राय नहीं दिख रहा है तो उन्होंने उसकी तलाश की. इसके बाद ग्रामीणों ने उसे वहां से निकाला, लेकिन इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.