गंभीर मुद्दों को लेकर NSUI ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन - Memorandum of NSUI workers in Barwara
🎬 Watch Now: Feature Video
कटनी। रविवार को सैकड़ों की तादाद में एनएसयूआई के कार्यकर्ता बड़वारा तहसील कार्यालय पहुंचे, लेकिन कार्यालय में कोई जिम्मेदार अधिकारी मौजूद ना होने की वजह से ज्ञापन देने आए युवाओं ने तहसील प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं मजबूरन एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने बाबू को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है. दरअसल एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद इसराइल ने आरोप लगाते हुए बताया कि बड़वारा क्षेत्र में समर्थन मूल्य पर खरीदी जा रही धान पर किसानों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है और 70 लाख की लागत से बना मृदा परीक्षण केंद्र लावारिस की तरह कई वर्षों से पड़ा हुआ है उसे अभी तक संचालित नहीं किया गया है जिससे क्षेत्र के किसान प्रभावित हो रहे हैं. वहीं इन मांगों पर जल्द से जल्द संज्ञान नहीं लिया गया तो युवा सड़क पर उतरेंगे जिसकी जबाबदेही प्रशासन की होगी.