इंदौर में अब यहां मिलेंगी अलग-अलग प्रजातियों की मछली, देखें VIDEO - इंदौर में रंग बिरंगी मछली
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। मछलियों के शौकीनों के लिए फिर से एक ओर सौगात मिली है. फिश टाउन की नई शाखा का इंदौर में उद्घाटन हो गया है. यहां फिश की नई ऐसी प्रजातियां देखी गईं हैं, जो शहर में बमुश्किल ही देखी जा सकती हैं. ढेरों रंग बिरंगी मछलियों के अलावा यहां फालतू बर्ड डॉग की प्रजातियां भी मौजूद हैं. इस नए फिश टाउन में मछलियों के शौकीनों के लिए 8 से 10 तरह की प्रजातियों की एक्वेरियम फिश बिक्री के लिए उपलब्ध की गई है. (new fish town inaugurated in indore)