पहली ही बारिश में कागज की तरह बह गई डैम की दीवार, देखें VIDEO - भिंड में डैम बहा
🎬 Watch Now: Feature Video
भिंड। जिले में बरसात से अधिकारियों के घटिया विकासकार्य की पोल खोल रही है. ऐसा ही नजारा मेहगांव में देखने को मिला. जहां महज एक घंटे की बारिश में करोड़ों की लागत से वेसली नदी पर बन रहे स्टाप डैम की दीवार बह गयी. ऐसे में ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाया है. वहीं डीएम ने इस मामले में जांच कराने की बात कही है. बरसात में बहे स्टाप डैम की तस्वीर कैमरे में कैद हो गई है.