मां नर्मदा का अनोखा भक्त, बीते 11 वर्षों से केट काटकर मनाते हैं जयंती - नर्मदा भक्त जुगल मिश्रा
🎬 Watch Now: Feature Video
डिंडोरी। जिले के एक ऐसे अनोखे नर्मदा भक्त से आपको मिलवाते हैं जो मां नर्मदा का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से आम जनता के बीच मनाते आ रहे हैं. यह भक्त बीते एक दो नहीं बल्कि पूरे 11 वर्षों से लगातार मां नर्मदा का जन्मदिन केक काटकर मनाते आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक नर्मदा भक्त जुगल मिश्रा ने 11 पौंड के केक से शुरुआत की थी. जो बढ़कर अब 300 पौंड के केक तक पहुंच चुका है. इस बार केक की खासियत यह थी कि इस नर्मदा भक्त जुगल मिश्रा ने मां नर्मदा की आकृति केक के जरिए दिखाने का प्रयास किया जो मैकल की पहाड़ी से कल-कल करती निकलती दिखाई दे रही हैं.