जब हेलीकॉप्टर से दूल्हा पहुंचा अपनी दुल्हनिया लेने... - लेटेस्ट अपडेट
🎬 Watch Now: Feature Video
नीमच। हर पिता की इच्छा होती है कि उसके बेटे की शादी बड़े ही धूमधाम के साथ हो, ऐसा ही एक नजारा नीमच में देखने को मिला जहां एक बेटे ने अपनी पिता की इच्छा पूरी करने के लिए राजस्थान के भीलवाड़ा से नीमच तक बस, कार, घोड़े की जगह हेलीकॉप्टर में बैठकर आया और अब अपनी दुल्हन (bride) को हेलीकॉप्टर (helicopter) में बिठाकर ले गया. मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के भीलवाड़ा निवासी पन्नालाल गाडरी के पुत्र गौरव का विवाह नीमच जिले के सरवानिया महाराज के रामप्रसाद पाल की पुत्री चेतना से तय हुआ था. दूल्हा (groom) हेलीकॉप्टर से अपनी दुल्हन को लेने नीमच पहुंचा. हेलीकॉप्टर में दूल्हे के अतिरिक्त उसकी दो बहनें, पिताजी व फूफाजी सवार थे. जबकि अन्य बाराती बस, कार व अन्य संसाधनों से नीमच आए.