खाना बनाते वक्त लीक हुआ सिलेंडर, रसोई गैस से लगी आग में घर जलकर खाक - ईटीवी भारत न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
छिंदवाड़ा। (Chhindwara news) जिले के खमारपानी पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले गांव सुररेवानी में खाना बनाते वक्त रसोई गैस लीक (LPG leak) होने से घर में आग (house fire ) लग गई. इस आग में 2 घर जलकर खाक हो गये. खमारपानी चौकी प्रभारी तरुण सिंह मरकाम ने बताया कि सुररेवानी का निवासी एक परिवार शादी समारोह में बाहर गया था, उनकी बेटी घर में खाना बना रही थी. उसी दौरान गैस लीक हुई और घर में आग लग गई. राहत की बात रही कि किसी तरीके से लड़की जान बचाकर घर से बाहर आ गई. वहीं इस घर के बगल वाला घर भी आग की चपेट में आ गया. उस घर में कोई नहीं रहता था, वो भी पूरी तरीके से जल गया.